Skip links

About Founder's

Founder -

- Deepmani Khairwar

संस्थापक के साथ लेखक,युट्यूबर,एंकर, मोटिवेशनल स्पीकर व उद्यमी भी हैं।

— Architecture services

Connecting people around the world.

दीपमणी खैरवार भारत देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में छोटे से गांव सिंगारपुर के रहने वाले हैं। शिक्षा मण्डला जिले से पूर्ण हुई। शिक्षा में एम. एस. सी. (गणित), एम.ए. (राजनीति शास्त्र), एल. एल. बी. पूर्ण किये हैं। पिता श्री पी. डी. खैरवार माता श्रीमति किरण लता खैरवार सहित दो अन्य भाई व एक बहन का परिवार है। बचपन से ही मध्यम वर्गीय होने से बहुत मुश्किलों से शिक्षा ग्रहण किया। इस समय अनेक परिस्थितियों जैसे भूख, आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा ।

A deep commitment to the public interest.

बचपन में सपना तो प्रशासनिक अधिकारी बनने का था लेकिन हालात ने दिशा मोड़़ दी और पूरा जीवन समाज के नीचे तबके, जरूरतमंद, असहायों के लिए कार्य करने का सोचा। स्नातक के समय 2016 से अपने मित्र अमित ढकरिया के साथ ART ZERO मैगजीन का प्रकाशन किया। इस कार्य से शुरूआत कर वर्ष 2018 से ईनर वाईस की शुरुआत कर दी। अपने कार्यों से अनेक पुरुष्कारों से सम्मानित हुए साथ ही एक सफल वक्ता व युवा समाजसेवी के नाम से प्रसिद्ध हैं। दीपमणी एक युवा हैं

Empowering the renewable energy Society

संस्थापक के साथ लेखक,युट्यूबर,एंकर, मोटिवेशनल स्पीकर व उद्यमी भी हैं।

Empowering the renewable energy industry.

संस्थापक के साथ लेखक,युट्यूबर,एंकर, मोटिवेशनल स्पीकर व उद्यमी भी हैं।

We build ideas driven by future.

हमारा समाज हमें अपनी पहचान और उपलब्धियों का गर्व करने की शिक्षा देता है। यह एक संतुलित और सही संदेश है कि हमें समाजसेवा की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।

Looking for collaboration?

Join Inner Voice

In front of water box , House no. 16 , main road padav ward mandla , 481661

8518856384

Looking for a job?
Send your resume

info.deep95@gmail.com