युवाओं के साथ एक देश निर्माण creativity.personality.education.
युवा शक्ति एक बेहद महत्वपूर्ण संसाधन है, और हम इसे एक समर्थन से भरपूर और सशक्त देश निर्माण के लिए दिशा में बदलने का संकल्प रखते हैं।
Inner Voice Society
युवाओं को सेवा और समर्पण की भावना दिलाने का मिशन
इनर वाईस सोसायटी का उद्देश्य युवाओं को जोड़कर उनमें सेवा भाव का निर्माण करना है। देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने युवाओं के मस्तिष्क पर सेवा भाव लाना ताकि भविष्य में किसी भी विभाग में सेवारत होने से अपने कत्तव्यों का उचित निर्वाहन कर सकें। युवाओं को उनकी क्षमता से परिचित कर प्रत्येक परिस्थिति के लिए सक्षम तथा सशक्त बनाना हमारा मुख्य मकसद है।
हमारा संगठन एक समाज सेवा संगठन है
जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित है। हम निरंतरता, संबद्धता और समर्पण के साथ समाज के सभी वर्गों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Education
सोसायटी शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद का प्रयास कर रही। जिसमें प्रत्येक वर्ष विद्यालय के खुलने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय का सर्वे करती है। उनमें से प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों को अध्ययन सामग्री पुस्तक कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल, जूते, चप्पल, ड्रेस आदि उपलब्ध कराती है।।
Environment-
सोसायटी पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाती है। किसी भी सदस्य के जिसका जन्मदिन हो या अन्य महोत्सव उसे पौधा भेंट करती है। समय-समय पर सोसायरी बड़ी मात्रा में पौधारोपण करती है। पॉलीथिन का उपयोग कम कर लोगों को प्रेरित कर रही है।
Blood Donation
हमने देखा कि अस्पताल में भर्ती 90% मरीजों को चाहे वह गर्भवती महिला, बच्चे, वृद्ध सभी को ब्लड की आवश्यकता होती है। इस विषय में बड़े़ पहल की आवश्यकता थी। सोसायटी हजारों युवाओं को जागरुक कर रक्त मुहैया कराया। जिसमें सिकिलसेल व गर्भवती महिलाओं की संख्या अधिक थी। रक्तदान पूरे प्रदेश के अनेक शहरों पर होता है।
Health
सहीं स्वास्थ मानव के लिये आवश्यक है। ग्रामीण लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती वह प्रत्येक रोग पर झाड़फूंक से इलाज कराते हैं। सोसायटी उनको जागरुक करती है। व किसी भी बीमारी के इलाज के लिए सहीं उपदेश देकर संभव मदद करती है। शहरों में असहाय लोगों के आने पर उनके रहने, खाने की व्यवस्था व ज्यादा जरूरत मंदों के लिए आर्थिक सहयोग की व्यवस्था करती है। अनेक शिविर का आयोजन कराती है ।
Narmada-
चूँकि नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नदी है। जिसका संरक्षण आवश्यक है। सोसायटी सप्ताह में नर्मदा तटों की सफाई करती हैं। विशेष अवसर नर्मदा जयंती, शिवरात्री, संक्राति, पूर्णिमा व अन्य अवसर जिसमें शहरों में भीड़ होती है उस समय जनमानस को साबुन, शेम्पू, तेल के उपयोग से रोकती है व जागरूक करती है।।
Clothes distribution -
समृद्ध परिवारों से उनके पुराने व अनुपयोगी कपड़ों का संग्रह कर गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को देते हैं। व्यापारियों के सहयोग से नये व पुराने कपड़े़ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाते हैं।।
Our Amazing Team
inner voice समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करता है। ये संगठन लाभार्थियों के हित में काम करते हैं,
Deepmani Khairwar
Founder
Lalit Kushram
President Inner Voice Society
Naveen Jhariya
Chief Designer
Kunj Bihari Dhurwey
Core Member
बिना किसी लाभ की उम्मीद किए बिना।
Award & Reward
जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करता है। ये संगठन लाभार्थियों के हित में काम करते हैं, बिना किसी लाभ की उम्मीद किए बिना। एनजीओ के काम क्षेत्र विविध हो सकते हैं, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला और बाल विकास, मानवाधिकार, आर्थिक विकास, आदि।